टूटी सड़कों पर कांग्रेस का हल्ला बोल
चंडीगढ़ कांग्रेस ने रविवार को टूटी-फूटी सड़कों और जगह-जगह बने गड्ढों को लेकर भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सेक्टर 19/27 के लाइट प्वाइंट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर बने गड्ढों में भाजपा का चुनाव चिन्ह उलटा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस नेता हरमेल केसरी ने कहा कि भाजपा की लापरवाह नीतियों ने शहर की हालत बिगाड़ दी है। पार्षद गुरप्रीत गाबी ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में नगर निगम पूरी तरह कंगाल हो गया है। उन्होंने कहा कि निगम को मिलने वाला फंड 24 घंटे पानी देने की परियोजना पर खर्च कर दिया गया, लेकिन न तो लोगों को चौबीसों घंटे पानी मिला और न ही साफ पानी। गाबी ने चेतावनी दी कि यदि सड़कों की स्थिति ऐसी ही रही तो अगले नगर निगम चुनाव में जनता कमल को धूल चटाएगी। प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव वसीम मीर, पार्षद गुरप्रीत गाबी, विक्रमजीत सिंह हैप्पी, इमरान मंसूरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक लुबाना, पूर्व उपाध्यक्ष संदीप कुमार, संजीव बिरला आदि मौजूद थे।