जिला पंचकूला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी बी के हरिप्रसाद से नयी दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय कार्यालय में भेंट की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सरपंच राजकुमार सैनी रामगढ़ और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश वाइस चेयरमैन संतोष सैनी ने बी के हरिप्रसाद के समक्ष हरियाणा कांग्रेस संगठन व जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में ओबीसी समाज को उचित प्रतिनिधत्व देने की मांग रखी।
ओबीसी विभाग के पदाधिकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयहिंद से भी मिले और कहा कि तालकटोरा स्टेडियम नयी दिल्ली में 25 जुलाई को आयोजित होने वाले कांग्रेस ओबीसी लीडर्स भागीदारी न्याय सम्मेलन में जिला पंचकूला से हजारों की संख्या में ओबीसी समाज के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता साबर अली, राजिंद्र सैनी, सरपंच गुरमीत सिंह, गुरमीत सैनी, प्रदीप सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।