Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिजली निजीकरण का विरोध कर रहे कांग्रेसी पुलिस हिरासत में

प्रदेशाध्यक्ष लक्की ने कहा- जनता की लड़ाई रहेगी जारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में शनिवार को राजभवन की ओर बढ़ते कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस। -रवि कुमार
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 दिसंबर (हप्र)

रविवार को चंडीगढ़ में बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में सेक्टर 18-19 लाइट पॉइंट के पास बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हुई । इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पंजाब राजभवन की तरफ कूच करना शुरू किया लेकिन सेक्टर 19 थाना पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाइटों के पास से ही हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

Advertisement

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले िलया। -रवि कुमार

प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के निजीकरण के फैसले को गलत ठहराते हुए इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मुनाफे में चल रहा है। ऐसे में इसे निजी हाथों में देना जनहित के खिलाफ है। राजभवन का घेराव करने के लिए जा रहे चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की समेत पुलिस ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इस मौके पर एचएस लक्की ने कहा वे राजभवन तक शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें मार्च नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर जितने मर्जी मुकदमे दर्ज कर लें, चाहे जितनी मर्जी बार गिरफ्तार कर लें। लेकिन यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है। यह जनता की लड़ाई है और जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी आजादी से पहले से लड़ती आई है।

विरोध प्रदर्शन में जतिंदर भाटिया, राजीव मौदगिल, सादिक, अच्छे लाल गौड़, जाहिद परवेज खान, यादविंदर मेहता, जसबीर बंटी, दलजीत सिंह, अजय शर्मा, अजय जोशी, नंदिता हुड्डा, रजनी तलवार, बीएम खन्ना, सुरजीत, बलराज चौधरी, सुभाष गहलोत, सचिन गालव, अहमद अली, धीरज गुप्ता, राजदीप सिद्धू, मनीष लांबा, रमेश गुप्ता, ओम लता, बिंदु ठाकुर, तरूणा मेहता, मुकेश राय, धर्मबीर, हरमेल कसारी, राज नागपाल, जलील अहमद, स्वराज अरोड़ा, सोनिया जसवाल, कृष्णलाल, मनोज लुबाना, हरभजन सिंह के अलावा भारी संख्या में कांग्रेसी नेता शामिल हुए।

Advertisement
×