मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टूटे पुल, सड़कें नहीं बनीं तो कांग्रेस करेगी आंदोलन

मनीमाजरा , 7 सितंबर (हप्र) मनीमाजरा के शनि मंदिर के पास पूर्व मेयर सरबजीत कौर के वार्ड नंबर 6 में निगम द्वारा सड़क चौड़ी करने के नाम पर तोड़े पुल व सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने में हो रही...
मनीमाजरा में टूटी सड़क दिखाकर प्रशासन को चेतावनी देते कांग्रेस नेता। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा , 7 सितंबर (हप्र)

मनीमाजरा के शनि मंदिर के पास पूर्व मेयर सरबजीत कौर के वार्ड नंबर 6 में निगम द्वारा सड़क चौड़ी करने के नाम पर तोड़े पुल व सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने में हो रही लेटलतीफी से कांग्रेसी नाराज है। जिला कांग्रेस के प्रधान सुरजीत ढिल्लों, पूर्व जिला प्रधान रामेश्वर गिरी, ब्लाक प्रधान संजीव गाबा, मतलूब खान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो के साथ मौके पर मुआयना कर कार्य शीघ्र शुरू न होने की सूरत में हल्ला बोल प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ी करने के नाम पर निगम द्वारा तोड़े गए पुल का निर्माण कार्य कई महीनों से लटका हुआ है जिसके के कारण इस मार्ग को बंद किया हुआ है। इस मार्ग पर हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट से मॉडर्न कॉम्प्लेक्स, राजीव विहार, उप्पल मार्बल अर्च आदि एरिया मे जाने के लिए इस पुल के ऊपर से गुजरना पड़ता है और इस मार्ग पर तीन स्कूल हैं, जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने बहुत दिक्कत हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम और प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र पुल तथा मनीमाजरा की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठकर हल्लाबोल प्रदर्शन करेंगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments