कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, चुनाव आयोग से मांगा जवाब
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को भोपल सिंह स्टेडियम, सेक्टर 45 में कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक यह मार्च कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग (ईसीआई) की मिलीभगत से की जा रही बड़े पैमाने पर चुनावी धांधली और वोट चोरी का पर्दाफाश करना था। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे, मोमबत्तियां और तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे।
इस मार्च का नेतृत्व चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने किया, जबकि आयोजन चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष संदीप गुज्जर ने किया। वरिष्ठ डिप्टी मेयर जसबीर बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, पार्षद सचिन गालव, विजय राणा, जाहिद परवेज़ खान, आसिफ चौधरी, यदविंदर मेहता, जफ र सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर लक्की ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के खुलासों ने मोदी की तथाकथित लोकतंत्र की नकली परत को पूरी तरह उतार दिया है। मतदाता सूची में हेरफेर, लाखों नामों की कटौती और फर्जी नामों का जोड़ा जाना बीजेपी-ईसीआई की मिलीभगत को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र का संरक्षक है। अगर वही धोखाधड़ी में शामिल हो जाए, तो लोकतंत्र ही धराशायी हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक सच्चाई सामने नहीं आती और दोषियों को सज़ा नहीं मिलती। चंडीगढ़ कांग्रेस ने दोहराया कि यह मार्च सिर्फ शुरुआत है। संविधान और भारतीय लोकतंत्र की आत्मा को बचाने के लिए यह लड़ाई और तेज होगी।