मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंचकूला में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आईपीएस अधिकारी आत्महत्या मामला
पंचकूला में मार्च निकालते कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

हरियाणा कैडर के अनुसूचित जाति के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला गरमा गया है। रविवार को पंचकूला में कांग्रेसियों और समाज के विभिन्न वर्गों ने सेक्टर-16 लेबर चौक से सेक्टर-18 चौक तक कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने कहा पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है। इस पर राजनीतिक रूप से नहीं, बल्कि परिवार के साथ संवेदनशीलता से कांग्रेस जुड़ी है।

इस मामले ने यह उजागर किया है कि कुछ अफसरों के इशारे पर सरकार चल रही है। उनकी इतनी चलती है कि एक आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित किया गया और उसे जान देनी पड़ा। कांग्रेसियों ने कहा कि जो भी दोषी अधिकारी हैं, जिन पर आरोप लगाए गए हैं, उन पर सरकार जल्द एक्शन ले। अगर आईएएस, आईपीएस को न्याय मिलने में देरी हो रही है तो फिर आम आदमी को न्याय कैसे जल्द मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री राजकुमार बाल्मीकि थे। प्रदर्शन में दलबीर बाल्मीकि, पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन, पंचकूला की पूर्व मेयर और प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव मनवीर कौर गिल, पूर्व सिटी प्रधान राजेंद्र कक्कड़, प्रदेश प्रवक्ता पवन जैन, अनूप सिंह, राकेश सौंधी, केवल ढींगरा, जिले सिंह प्रधान, सुनील सरोहा के अलावा भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Advertisement

आप ने भी किया प्रदर्शन

मनीमाजरा (चंडीगढ़) : हरियाणा पुलिस एडीजीपी वाई. पूरन कुमार को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों को खिलाफ कार्यवाही न करने के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ इकाई की ओर से कैंडल मार्च कर विरोध जताया गया। पार्टी के अध्यक्ष विजय पाल ने कहा कि इस दुखद घटना के विरोध और न्याय की मांग में रविवारा को आम आदमी पार्टी, चंडीगढ़ ने सेक्टर 22 स्थित अरोमा लाइट्स प्वाइंट चौक से शांतिपूर्ण मोमबत्ती मार्च निकाला। उन्होंने मांग की कि जिन अधिकारियों के नाम अपनी उनकी अंतिम चिट‍्ठी में हैं, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। मार्च में पीपी घई, एडवोकेट खुर्चा, योगेश ढींगरा (प्रवक्ता), प्रेमलता, हरदीप, मनौर, जसविंदर कौर (एलओपी), अंजू कटियाल आदि शामिल थे।

Advertisement
Show comments