Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस ने डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के पहाड़ पर घेरा

नगर निगम की बैठक में हंगामा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नगर निगम सदन की बैठक के दौरान मेयर के समक्ष प्रदर्शन करते कांग्रेस और आप पार्षद।-रवि कुमार
Advertisement

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के नगर निगम की मंगलवार को हुई 351वीं सदन बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस और आप के पार्षद कई मुद्दों को लेकर मेयर से खूब उलझे। बैठक के दौरान सभी दलों के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड के विकास कार्य के लिए अतिरिक्त फंड की मांग आरंभ कर दी। जवाब में कमिश्नर का कहना था कि आप सभी को इस बात की पूर्ण जानकारी है कि नगर निगम फंड क्रंच से गुजर रहा है। फिर भी सभी वार्डों में प्रति वार्ड के हिसाब से 25-25 लाख रुपये की धनराशि दी गई है। इसके अलावा शेष 50-50 लाख रुपये की धनराशि धीरे-धीरे दी जायेगी। जवाब में पार्षदों का कहना था कि निगम के सैकड़ों करोड़ रुपये प्रापर्टी टैक्स के रूप में बकाया है, उनसे सख्ती के साथ वसूली क्यों नहीं की जाती। सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी एवं डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने मेयर और कमिश्नर को घेरते हुए आरोप लगाया कि डंपिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ ज्यों का त्यों पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उस कंपनी को निगम की तरफ से 200 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया। क्या इसलिए कि वह काम की गति धीमी कर दे। भाजपा के कनवरजीत राणा ने कहा कि कुछ सफाई कर्मियों की सैलरी रोकी गई है। भाजपा पार्षद गुरबख्श रावत की वीडियो कांफ्रेंसिंग पर प्रेमलता और तरुणा मेहना, बंटी ने कड़ा ऐतराज किया कि निगम सदन की विगत 3 बैठकों में वह गैरहाजिर रहीं। ऐसे में पार्षद को सदन से निलंबित करना चाहिए।

प्रेमलता ने मेयर को आड़े हाथ लेकर कहा कि शहर में गंदगी के ढेर पड़े हैं, चाहे रिहायशी इलाकों हों या डंपिंग ग्राउंड के इर्द-गिर्द, फिर भी शहर को स्वच्छता के नाम पर दूसरा पुरस्कार कैसे मिल गया। जवाब में मेयर ने कहा कि आपको परेशानी है, किंतु मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि राष्ट्रपति ने उन्हें यह सम्मान दिया।

Advertisement

कमिश्नर का कहना था कि पुरस्कार कैसे मिला, इस पर वह कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे, किंतु यदि फंड की हालत में सुधार नहीं हुआ तो शायद यह रैंकिंग गिरकर 100वें स्थान पर पहुंच सकती है।

इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी : बैठक में रखे गये 10 में से लगभग सभी प्रस्ताव कुछ आांशिक संशोधनों के साथ पारित कर दिये गये। चंडीगढ़ नगर निगम (कार्य प्रक्रिया एवं संचालन) विनियम, 1996 के विनियम 6 में संशोधन हेतु अधिसूचना संबंधित उपनियमों में संशोधन प्रस्ताव पारित। चंडीगढ़ क्षेत्राधिकारी के अंतर्गत सामुदायिक केंद्रों/जंजघरों/धर्मशालाओं के प्रबंधन हेतु नीति, दिशा निर्देशों के संबंध में कार्य सूची। इसके अंतर्गत उपरोक्त सामुदायिक केंद्रों/ जंजघरों/ धर्मशालाओं में बुकिंग की दरों में बढ़ोतरी का मामला शामिल है। कुछ संशोधनों के साथ इसे भी निगम सदन की हरी झंडी मिल गई। हालांकि पार्षदों की तरफ से इनकी बुकिंग दरों में अलग-अलग लोगों की तरफ से और अलग-अलग सुझाव दिये गये।

आम आदमी पार्टी पार्षदों ने उठाए मुद्दे

आम आदमी पार्टी की पार्षद अंजू कत्याल ने मांग की कि चंडीगढ़ के सभी कम्युनिटी सेंटर शहीदों की स्मृति में होने वाले कार्यक्रमों के लिए शहीद परिवारों को नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएं। पार्षद योगेश ढींगरा ने कम्युनिटी सेंटर के रेट बढ़ाने का विरोध करते हुए कहा कि पहले से ही हर साल 10 फीसदी बढ़ोतरी तय है, फिर अतिरिक्त बढ़ोतरी का औचित्य क्या है? उन्होंने मांग की कि गरीब लड़कियों की शादियों के लिए कम्युनिटी सेंटर की फ्री बुकिंग की व्यवस्था जारी रखी जाए। पार्षद रामचंदर यादव ने कहा कि बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी नगर निगम के कर्मचारियों के कारण हुई है, इसकी सजा जनता को नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने तुरंत बुकिंग बहाल करने की मांग की। पार्षद सुमन ने मनीमाजरा क्षेत्र की जल समस्या उठाई और कहा कि 4 अगस्त 2024 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन के बावजूद मनीमाजरा के लोग अब भी पीने के पानी के लिए परेशान हैं।

Advertisement
×