मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बीपीएल कार्ड कटने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

पंचकूला में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी
पंचकूला में शुक्रवार को प्रदर्शन करने के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसी। -हप्र
Advertisement

गरीब परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड कटने और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से वंचित रखने के खिलाफ शुक्रवार को माजरी चौक पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता सांसद वरुण चौधरी ने की। प्रदेर्शन में पंचकूला के विधायक चंद्रमोहन, पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल, कांग्रेस जिला प्रधान संजय चौहान, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पवन जैन, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष नितीश रावल, पार्षद सलीम दबकोरी, जिला परिषद अध्यक्ष सुनील शर्मा शामिल थे। इसके अलावा सरपंच, पंच एवं जिला परिषद सदस्य पहुंचे।

कांग्रेसियों ने सरकार की निंदा करते कहा कि भाजपा सरकार राशन कार्ड काट रही है, जिससे गरीब लोग परेशान हैं। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने नारेबाजी कर भाजपा सरकार के इस अन्यायपूर्ण कदम के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी गरीब और जरूरतमंद जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी और किसी भी कीमत पर उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी।

Advertisement

पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल ने कहा कि गरीबों का भाजपा सरकार हमेशा से तिरस्कार करती रही है। पूरे हरियाणा में बीपीएल कार्ड कटवाए गए हैं। इनके पास बड़ी कोठियां और संपत्ति है, उन्हें अभी भी बीपीएल जैसी सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि वास्तविक गरीब परिवारों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। यह पूरी प्रक्रिया न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि गरीब जनता के साथ सरकार की बेरुखी और भेदभाव को दर्शाती है।

मनवीर कौर ने कहा कि यह प्रदर्शन केवल नारों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उपस्थित लोगों ने पूरी प्रतिबद्धता और उत्साह के साथ गरीबों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

 

Advertisement
Show comments