मनीमाजरा में कांग्रेस ने आयोजित किया ‘संविधान बचाओ देश बचाओ’ कार्यक्रम
चंडीगढ़ कांग्रेस के अल्पसंख्यक सैल की ओर से शहर में ‘सविधान बचाओ, देश बचाओ’ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत मनीमाजरा के मोरीगेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लक्की और अल्पसंख्यक सैल के चेयरमैन आसिफ चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव इमरान मंसूरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन इरफान अंसारी द्वारा किया गया। इसमें शमीम अहमद, उस्मान, साहिल अल्वी और जानी राणा भी उपस्थित थे। इस मौके पर एचएस लक्की ने कहा कि आज के समय में जब समाज में नफरत और भ्रम फैलाने की कोशिशें हो रही हैं, ऐसे में ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ जैसा अभियान बेहद ज़रूरी है।
अल्पसंख्यक सैल के चेयरमैन आसिफ चौधरी ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ अल्पसंख्यकों नहीं, बल्कि हर नागरिक को यह संदेश देना है कि देश की रक्षा तभी संभव है जब हम सतर्क रहें और एकजुट होकर संविधान और लोकतंत्र की हिफाज़त करें। उनकी टीम शहर के हर कोने तक यह अभियान
लेकर जाएगी।