कांग्रेस नेताओं ने निगम आयुक्त के समक्ष उठाया गारबेज टैक्स का मुद्दा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 28 मई (हप्र)
नगर निगम की पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास और चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्ण लाल ने बुधवार को नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार से मुलाकात कर शहर में प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर आ रही मुश्किलों के बारे में बताया और उसका हल करने की मांग की। उन्होंने आयुक्त को बताया कि नगर निगम शहर में रिहायशी मकानों व कमर्शियल भवनों को भी पानी के बिलों में और प्रॉपर्टी टैक्स नोटिसों में भी गारबेज टैक्स लगाकर भेज रहा है, जो कि गलत है क्योंकि बिल्डिंग तो एक ही है तो दो बार पैसे क्यों दिए जाए? उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर लोगों में भारी रोष है। नगर निगम भारी भरकम राशि के नोटिस भेज रहा है जो कि खास तौर पर कालोनियों में गऱीब लोगों को पैसे देने में मुश्किल आ रही हैं। निगम कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों के पानी के मीटर लगे हुए है उनके पानी के बिलों में ही गारबेज के पैसे लगकर आयेंगे और जिनके पानी के मीटर नहीं लगे हैं उनके प्रॉपर्टी टैक्स में गारबेज का बिल लगकर आयेगा, किसी से भी डबल चार्ज नहीं लिया जाएगा।