कांग्रेस कर रही राजनीतिक ड्रामा : ग्रेवाल
लुधियाना, 15 अप्रैल ( निस )भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने आज देशभर में ईडी कार्यालयों के बाहर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे एक डूबती हुई पार्टी द्वारा अपने दशकों पुराने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी को छिपाने की बेशर्म और हताश कोशिश बताया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीणा गोपाल द्वारा सोशल मीडिया मंच एक्स पर दिए गए बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ग्रेवाल ने कहा कि उन्होंने झूठे आरोप लगाए कि मोदी-शाह सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रही हैं। ग्रेवाल ने कहा, 'यह सरासर झूठ है और एक सस्ता हथकंडा है, ताकि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस की शीर्ष नेतृत्व पर लगे गंभीर मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों से देश का ध्यान भटकाया जा सके।' उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है जो कानून के तहत कार्य करती है। अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो उन्हें सड़कों पर राजनीतिक नौटंकी करने के बजाय कानून का सामना करना चाहिए।