Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

इंदिरा कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में गड्ढों पर कांग्रेस ने जताई चिंता

इंदिरा कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में पेवर ब्लॉक उखड़ने और गड्ढे बनने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और नगर निगम से जल्द मरम्मत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में गड्ढे दिखाते कांग्रेस नेता। -हप्र
Advertisement

इंदिरा कॉलोनी की ग्रीन बेल्ट में पेवर ब्लॉक उखड़ने और गड्ढे बनने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और नगर निगम से जल्द मरम्मत की मांग की है। कांग्रेस नेता जलील अहमद कुरैशी और नेत राम राणा ने बताया कि बारिश के इस मौसम में ग्रीन बेल्ट में बने गड्ढे गंभीर हादसों का कारण बन सकते हैं। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे टहलने आते हैं, और ऐसे में फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा शासित नगर निगम की लापरवाही के चलते इंदिरा कॉलोनी समेत चंडीगढ़ के कई इलाकों की हालत बदतर होती जा रही है। अगर समय रहते ग्रीन बेल्ट की मरम्मत नहीं हुई तो हादसे रोकना मुश्किल हो जाएगा।

Advertisement
Advertisement
×