टेनेमेंट पॉलिसी को स्पष्ट करे प्रशासन : कांग्रेस
चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने मंगलवार को सेक्टर-32, चंडीगढ़ के टेनेमेंट निवासियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर और कॉलोनियों के टेनेमेंट्स के लिए नई नीति बनाए जाने को लेकर हाल ही में जो रिपोर्टें सामने आई हैं, उनसे हजारों परिवारों में चिंता और भ्रम की स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने मांग की कि चंडीगढ़ प्रशासन इस मुद्दे पर तत्काल स्पष्टता दे और लोगों के लंबे समय से लंबित अधिकारों को सुनिश्चित करे।
लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट और लगातार स्टैंड रहा है कि टेनेमेंट के आवंटियों, खरीददारों और लंबे समय से रह रहे निवासियों को पूर्ण और स्थायी मालिकाना अधिकार दिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ये परिवार दशकों से अनिश्चितता में जी रहे हैं और इन्हें सम्मान, स्थिरता और सुरक्षा मिलनी ही चाहिए—उन घरों पर, जिनमें उन्होंने अपनी ज़िंदगी बसाई है।
भाजपा पर हमला बोलते हुए लक्की ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी और उसके नेता लोगों को बड़े-बड़े वादे करके और मालिकाना अधिकार देने के नाम पर लड्डू बांटकर गुमराह करते रहे हैं, लेकिन वास्तविकता में कुछ भी ठोस देने में पूरी तरह विफल
रहे हैं। कॉलोनियों और टेनेमेंट्स में रहने वाले लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की एकजुटता दोहराते हुए लक्की ने कहा कि उनकी पार्टी निवासियों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। लक्की ने कहा कि कांग्रेस हर वैधानिक और लोकतांत्रिक कदम का समर्थन करेगी ताकि स्वामित्व अधिकारों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो सके और किसी भी निवासी के साथ नीति सुधारों के नाम पर अन्याय या शोषण न हो।
