मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम की बैठक में भिड़े कांग्रेस और भाजपा पार्षद

नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर हुई बहस हाथापाई तक पहुंंची
चंडीगढ़ नगर निगम की सोमवार को हुई आम सभा की बैठक के दौरान कांग्रेस और भाजपा पार्षदों को हाथापाई करने से रोकते अन्य पार्षद।-ट्रिब्यून फोटो: रवि कुमार
Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम की सोमवार को हुई बैठक में कांग्रेस और भाजपा पार्षद भिड़ गए। नींव पत्थर की प्लेट पर नाम लिखने को लेकर शुरू हुई बातचीत हाथापाई तक पहुंच गई। भाजपा पार्षद सौरभ जोशी और कांग्रेस पार्षद सचिन गालिब कुर्सियों से उठकर आपस में भिड़ गए। बाद में दूसरे पार्षदों ने बीच-बचाव किया। बता दें कि भाजपा की पार्षद गुरबख्श रावत की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि नींव पत्थर की प्लेट पर पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर का नाम नहीं लिखा जा रहा है। गुरबख्श ने कहा कि उनके वार्ड में लगाए गए पोल पर भी उनका नाम नहीं है और ऐसे कार्यक्रमों में पार्षदों को शामिल होने तक का न्योता नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान भाजपा पार्षद सौरव जोशी ने सांसद मनीष तिवारी को घेर लिया। उन्होंने सांसद की नेम प्लेट उठाकर कहा कि सांसद साहिब रहते कहां हैं, वह शनिवार-रविवार वाले सांसद हैं। इस पर कांग्रेसी पार्षद सचिन तैश में आ गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

इससे पहले सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी ने टेबल एजेंडे को लेकर सवाल उठाए। कम्युनिटी सेंटर की बुकिंग को लेकर पार्षद प्रेम लता ने कहा कि इसमें कोई क्लेरिटी नहीं है। उनकी मेयर के साथ बहस हुई।

Advertisement

कूड़ा उठाने के लिए कंपनी के साथ एमओयू को मिली मंजूरी

बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कूड़ा उठाने के लिए कंपनी के साथ साइन होने वाले एमओयू को आखिरकार मंजूरी मिल ही गई। जरनल हाउस की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव लाया गया था, जिसे पारित कर दिया गया है। जैसे ही प्रस्ताव लाया गया तो पार्षदों जसमनप्रीत सिंह और डिप्टी मेयर तरुणा मेहता की तरफ से सवाल उठाए गए। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वालों ने अनेक जगह पर 100-100 बोरे भरकर रखे हुए हैं, जबकि इनकी तरफ से घरों से कूड़ा सेग्रीगेशन करना होता है। मगर ऐसा नहीं हो रहा है। इस पर नगर निगम अधिकारी इंद्रदीप कौर ने बताया कि ऐसा करने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और सात बार गलती करने पर उसे टर्मिनेट कर दिया जाएगा। भाजपा पार्षद जसमनप्रीत सिंह ने कहा कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी की तरफ से हर फ्लोर पर कूड़ा उठाने की बात कही गई थी, मगर वह नहीं उठाते और इसके अलग से पैसे मांगते हैं, अब फिर से एमओयू साइन किया जा रहा है। निगम अधिकारी इंद्रदीप कौर ने बताया कि अगर दूसरे या तीसरे फ्लोर पर जाकर कूड़ा नहीं उठाते हैं, तो उन्हें जुर्माना भरना होगा। कूड़ा उठाने के लिए समय फिक्स होना चाहिए।

चीफ इंजीनियर सभी पार्षदों से करेंगे रिव्यू मीटिंग

पार्षद रामचंद्र ने कहा कि उनके वार्ड में सड़कों का काम नहीं हो रहा है। इस पर कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि सभी पार्षदों को 25-25 लाख रुपए के काम करवाने के टेंडर लगाने को कहा गया था, वह काम शुरू क्यों नहीं हुए हैं। इस पर चीफ इंजीनियर सभी पार्षदों से रिव्यू मीटिंग करेंगे। पार्षद पूनम ने कहा कि उनके एरिया में लगने वाली दुकानें हटा दी गई हैं। इस पर नगर निगम की अधिकारी डॉ इंद्रदीप कौर ने बताया कि ये भारत सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ के आदेश के बाद हटाई गई हैं।

Advertisement
Show comments