स्व. सत्यपाल मलिक की याद में शोक सभा
जाट सभा के पदाधिकारियों एवं जाट समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक सोमवार को हुई जिसमें किसानों, कामगारों एवं समाज के गरीब तबके के प्रहरी, पांच प्रदेशों के गवर्नर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के लिये 14 अगस्त को जाट भवन में सर्व धर्म व सर्व समाज की शोक सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
मीटिंग की अध्यक्षता जयपाल पूनिया उपप्रधान जाट सभा पंचकूला ने की। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं प्रदेश में शिक्षा की अलख जगाने वाले महापुरुष भगत फूल सिंह की पुण्यतिथि पर 14 अगस्त को जाट भवन में हवन तथा उनके द्वारा समाज हित में शिक्षा के क्षेत्र विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के लिए दिए गए योगदान को याद किया जाएगा ।
आज की बैठक में समाजसेवी एवं पूर्व अधिकारी ओ पी सिहाग, राकेश गिल, सुखबीर पूनिया, बलजीत सहारन, राजेश अहलावत, अशोक बलहारा, आजाद मलिक, महेंद्र सांगवान, डॉ. रमेश मोर, सुरिन्दर कुंडू, राजेन्द्र कादयान, हरिसिंह मल्हान आदि उपस्थित रहे।