बारिश से बिगड़े मोरनी क्षेत्र के हालत, सड़कों पर मलबा व कीचड़
मोरनी इलाके में रविवार को लगातार बारिश बनी रही, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में चिंता का माहौल दिखा। बारिश के कारण सड़कों की स्थिति और खराब होने का खतरा बना रहा। मोरनी क्षेत्र की अधिकतर सड़कें खुली रही, लेकिन शेरला से ठंडोग सड़क पर पेड़ और पत्थर गिरने से कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ।
मांधना पंचायत के चंडी गांव में एक किसान के घर के पास बहने वाले नाले के कारण रखी बचाव दीवार बारिश के पानी के बढ़े जल प्रवाह से ढह गई, जिससे मकान को नुकसान का खतरा पैदा हो गया है। किसान ने प्रशासन से तुरंत उसकी मदद करने की अपील की। किसान बाबू राम ने बताया कि यदि बारिश और अधिक तेज आई या नाले में पानी अधिक आया तो उसका घर गिरा सकता है।
मोरनी से रायपुर रानी सड़क भी बारिश के कारण कमजोर स्थिति में है। नरवाड़, अम्बोआ जैसे गांवों में नदियों और नालों के बढ़े पानी और मलबे से स्थिति खराब है। टिक्कर ताल हरियाणा टूरिज्म कॉम्प्लेक्स के सामने सड़क पर फिसलन और पहाड़ी मलबे ने वाहन चालकों को परेशान किया है।
बराट गांव के पास रायपुर रानी सड़क पर मलबे और नालियों के कारण आवाजाही में कठिनाई हो रही है। क्षेत्र में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई है, लेकिन आवाजाही में लोग परेशान हैं। लोग दोपहिया वाहनों को धक्के देकर मलबे से निकाल रहे हैं। मोरनी की अन्य सड़कों पर ही अभी मलबा और पत्थर गिरने। की सूचनाएं आ रही हैं।
स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की कि कुछ जेसीबी सड़कों पर त्वरित कारवाही के लिए तैनात रहे जिससे वाहन चालकों को जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके।