मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं

मोहाली, 8 मई (निस) मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बृहस्पतिवार को निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक की और शहर में बड़े स्तर पर शुरू हो रहे सड़कों के निर्माण एवं प्रीमिक्स कार्य को सख्त निगरानी में करने के...
Advertisement

मोहाली, 8 मई (निस)

मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बृहस्पतिवार को निगम अधिकारियों के साथ एक बैठक की और शहर में बड़े स्तर पर शुरू हो रहे सड़कों के निर्माण एवं प्रीमिक्स कार्य को सख्त निगरानी में करने के

Advertisement

आदेश दिए। उन्होंने नगर निगम के कमिश्नर को भी निर्देश दिए हैं कि अधिकारी समय-समय पर साइट पर जाकर कार्य की जांच करते रहें और किसी भी हाल में कार्य की गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उल्लेखनीय है कि मोहाली के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर फेज़-2 और फेज़-4 में आंतरिक और बी-रोड्स पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरू किया गया है। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि कुछ महीने पहले फेज़-1 में प्रीमिक्स कार्य को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनके बाद वे स्वयं मौके पर पहुंचे और कार्य की जांच करवाई। जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें तुरंत ठीक करवाया गया। उन्होंने सभी पार्षदों और क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे कार्य की निगरानी में अपनी भूमिका निभाएं। यदि उन्हें काम में गुणवत्ता की कोई कमी दिखाई दे, तो तुरंत जानकारी दें ताकि मौके पर ही कार्रवाई की जा सके। मेयर ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि यदि प्रीमिक्स कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग या किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

Advertisement
Show comments