मेरिटोरियस स्कूल में जीव-विज्ञान प्रशिक्षण का समापन
एसएएस नगर में जीव-विज्ञान लेक्चररों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मेरिटोरियस स्कूल सेक्टर 70 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गिन्नी दुग्गल, सहायक निदेशक जसविंदर कौर और डायट प्रिंसिपल बलविंदर सैनी की देखरेख में आयोजित इस...
Advertisement
एसएएस नगर में जीव-विज्ञान लेक्चररों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मेरिटोरियस स्कूल सेक्टर 70 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गिन्नी दुग्गल, सहायक निदेशक जसविंदर कौर और डायट प्रिंसिपल बलविंदर सैनी की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण में भूपिंदर कौर, जगमनदीप कौर, दीक्षा और कुसुम रिसोर्स पर्सन के तौर पर मौजूद रहीं।
प्रतिभागी लेक्चररों को कठिन विषयों की प्रस्तुति, बाल मनोविज्ञान, ब्लूम टैक्सोनॉमी, एआई इन बायोलॉजी तथा ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के प्रेक्टिकल्स पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। पसोहाना स्कूल की प्रिंसिपल हिमांशु ढंड ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए मेरिटोरियस स्कूल की प्रिंसिपल रितु का आभार व्यक्त किया।
Advertisement
Advertisement
