समाधान शिविर में सुनीं शिकायतें
पंचकूला, 14 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने उपायुक्त मोनिका गुप्ता के साथ सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों का समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने रतेवाली गांव के बन्सीलाल की गांव में जलभराव व पुल की शिकायत के मामलें में एसडीएम पंचकूला को अधिकारियों के साथ व शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर मुआयना करने के निर्देश दिए व विजिलेंस कमेटी में मामले की जांच करने को कहा। समाधान शिविर में जिला के 14 लोगों की समस्याएं आई और उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं में पानी निकासी, मुआवजा, निशानदेही, छात्रवृत्ति, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, 100 गज के प्लाट शामिल है। उन्होंने कंडियाला गांव के सरपंच की आधी सड़क नगर परिषद कालका द्वारा न बनाने को लेकर संज्ञान लेते हुए संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।