एमसीएम में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह समारोह की कड़ी में, मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के संगीत एवं ललित कला विभाग ने रचनात्मक और देशभक्ति से ओत-प्रोत गतिविधियों की शृंखला आयोजित की। वाद्य एवं गायन दोनों वर्गों में विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। उनकी प्रस्तुति ने राष्ट्रीय गौरव और एकता की भावनाओं को जागृत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
ललित कला विभाग की पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी तथा तिरंगा-प्रेरित कला प्रतियोगिता में 26 छात्राओं ने अपने रचनात्मक कौशल का परिचय देते हुए देशभक्ति विषयों पर प्रेरक और दृष्टिगत रूप से आकर्षक कृतियों का प्रदर्शन किया।
कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने कला और संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों की देशभक्ति भावना को प्रोत्साहित करने के लिए विभागों की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता और जुनून के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल गहन राष्ट्रीय गौरव का संचार करती हैं, बल्कि सांस्कृतिक और कलात्मक अभिव्यक्ति को भी पोषित करती हैं।