भाजपा और कांग्रेस में मालिकाना हक दिलाने का श्रेय लेने की होड़
एस.अग्निहोत्री/ हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 अगस्त
अर्से से चुनावी मुद्दा बनती रही शहर की कालोनियो में लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग अब पूरी होते दिख रही है। कांग्रेस और भाजपा में इस का श्रेय लेने की होड़ मची है।
भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने दावा किया है कि पुनर्वास कॉलोनियों को लेकर बृहस्वतिवार को चंडीगढ़ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उनकी अध्यक्षता में चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित को मिला। प्रतिनिधिमंडल में शहर के महापौर अनूप गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन श्रीनिवास, प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर व रामवीर भट्टी शामिल थे और उन्होंने 1979 में पुनर्वास योजना के तहत जिन झुग्गी झोपड़ी वासियों को फ्लैट आवंटित किए गए थे और जिसमें लगभग 80 से 90 प्रतिशत लोगों ने एक बार यह इससे अधिक इनको अन्य व्यक्तियों को बेच दिए थे, इन फ्लैटों के खरीदने पर सभी लोगों को एक नई पॉलिसी लाकर मालिकाना हक दिया जाए। प्रशासक द्वारा भाजपा की इस मांग को स्वीकार करते हुए शहर के डिप्टी कमिश्नर को यह आदेश दिए के दो महीने के अंदर इन मकानों का सर्वे करके, जो भी व्यक्ति के आधार पर इन मकानों की मालकियत का दावा करता है उसे एक नीति द्वारा मकान का मालिकाना हक दिया जाए।
भाजपा की मांग पर प्रशासक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग में इसकी घोषणा करेंगे। आज एडवाइजरी काउंसलिंग की मीटिंग में मालिकाना हक देने का ऐलान होने पर भाजपा ने इसका स्वागत किया तथा प्रशासक द्वारा भाजपा की इस मांग को स्वीकार करने पर धन्यवाद दिया। सूद ने कहा कि उक्त चार बड़े फैसलों से पुनर्वास कॉलोनी के वासियों, चंडीगढ़ के ग्रामीणों, व्यापारियों तथा मध्यम वर्ग के नागरिकों को एक बड़ा उपहार मिला है और भाजपा ने शहर वासियों से किए गए वादों को पूरा किया है।