कैंसर मरीजों की जिंदगी में खुशियों के रंग : PGI-NGO ने लीजर वैली में कराई अनोखी पिकनिक, सभी भूले अपना दर्द
विवेक शर्मा
चंडीगढ़, 20 फरवरी
कैंसर मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें जिंदगी के खुशनुमा पलों से जोड़ने के लिए पीजीआईएमईआर ने संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर और चंडीगढ़ ब्रेस्ट कैंसर ट्रस्ट के साथ मिलकर एक विशेष पिकनिक का आयोजन किया। चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित लीजर वैली में हुए इस आयोजन में 95 से अधिक कैंसर मरीजों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मरीजों ने न सिर्फ ध्यान, योग और हंसी-ठिठोली की, बल्कि डॉक्टरों संग अंताक्षरी और डम्ब शराड्स खेलकर जिंदगी के खुशनुमा रंगों का एहसास भी किया।
जब डॉक्टरों ने निभाई मरीजों की साथी की भूमिका
कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर दिव्या जोशी ने की, जिन्होंने सभी मरीजों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद पतंजलि योगपीठ द्वारा हास्य योग और ध्यान सत्र कराया गया, जिसने मरीजों को मानसिक सुकून दिया। इसके बाद आई डांस मूवमेंट थेरेपी, जिसमें डांस इन पैराडाइज के यश घोचैक ने मरीजों और डॉक्टरों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब पीजीआई के प्रतिष्ठित डॉक्टरों- डॉ. पंकज मल्होत्रा, डॉ. गौरव प्रकाश, डॉ. चरनप्रीत, डॉ. लक्ष्य, डॉ. नवीन और डॉ. हर्षित ने मरीजों के साथ अंताक्षरी और डम्ब शराड्स जैसे खेलों में हिस्सा लिया। डॉक्टरों को मरीजों के साथ हंसी-मजाक करते और गाने गाते देखकर हर कोई चकित था।
"ऐसे पल हमें दर्द भुला देते हैं"- मरीजों ने जताई खुशी
कार्यक्रम में शामिल एक कैंसर मरीज ने भावुक होते हुए कहा, आज बहुत समय बाद ऐसा महसूस हुआ कि मैं सिर्फ एक मरीज नहीं, बल्कि खुशहाल इंसान हूं। पिकनिक ने हमें हमारे दर्द से कुछ देर के लिए आजादी दी है।" डॉ. पंकज मल्होत्रा और डॉ. गौरव प्रकाश ने कहा कि ऐसे आयोजन मरीजों को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं। उन्हें अपनी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है।
खास तोहफे और स्वादिष्ट भोजन
कार्यक्रम में चंडीगढ़ ब्रेस्ट कैंसर ट्रस्ट की कमलजीत वालिया ने मरीजों के लिए स्वादिष्ट भोजन और उपहार का भी इंतजाम किया। मरीजों ने आयोजकों से अनुरोध किया कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं, ताकि वे अपनी बीमारी से बाहर आकर जिंदगी का असली आनंद ले सकें।