साईं मंदिर के पास टक्कर, एक की मौत
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र) सेक्टर-29 स्थित साईं मंदिर के पास बुधवार देर रात मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए उन्हें तुरंत सेक्टर-32 स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 29 मई (हप्र)
सेक्टर-29 स्थित साईं मंदिर के पास बुधवार देर रात मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए उन्हें तुरंत सेक्टर-32 स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मारे गए युवक की पहचान ईएसआई अस्पताल कर्मचारी विनय के रूप में हुई है जिसकी सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा रामदरबार निवासी बिट्टू और बुलेट चला रहा बलटाना निवासी शशांक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट पहन रखे थे, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गए। टक्कर के बाद दोनों बाइकें दूर तक सड़क पर घिसटती चली गईं।
Advertisement
Advertisement