Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचकूला, अंबाला के कॉलेज फिर पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध किये जायें

शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर पंचकूला और अंबाला जिले के सभी कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता दिलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विजय बंसल
Advertisement

शिवालिक विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं हरियाणा कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर पंचकूला और अंबाला जिले के सभी कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता दिलाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में विजय बंसल ने कहा कि 11 सितंबर को सूरजकुंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की बैठक में पंजाब यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठा कर जिला पंचकूला और अंबाला जिले के सभी कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी से दोबारा मान्यता दिलायी जाए।

Advertisement

बंसल ने कहा कि 1 नवंबर, 1973 तक हरियाणा के कई कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी से संबंधित थे लेकिन उसके बाद यह व्यवस्था खत्म कर दी गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में भी शिवालिक विकास मंच की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर स्थानीय कॉलेजों को दोबारा पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध करने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई, 2022 को जयपुर में हुई नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की बैठक में भी हरियाणा ने यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया था लेकिन पंजाब ने इसका कड़ा विरोध किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा का अपनी राजधानी चंडीगढ़ में बराबर का हिस्सा है और जबकि पहले भी यहां के कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड थे तो इन्हें दोबारा से यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाना कोई गलत बात नहीं है, बल्कि यह जिला पंचकूला और अंबाला के युवाओं के उच्च शिक्षा के अधिकार का विषय है।

ज्ञापन में कहा कि जिला पंचकूला के कालका, पिंजौर, दून, रायतन, मोरनी आदि दूरदराज के क्षेत्र के हजारों की संख्या में छात्र उच्च शिक्षा के लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पर ही निर्भर हैं लेकिन कुरुक्षेत्र यहां से लगभग 120 किलोमीटर दूर है जहां आने-जाने में छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब जिला पंचकूला और अंबाला की आबादी बहुत अधिक हो चुकी है, दर्जनों कॉलेज खुल चुके हैं लेकिन विशेष कर जिला पंचकूला में कोई यूनिवर्सिटी नहीं है। मजबूरन छात्रों को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी वाले कॉलेज में ही दाखिला लेना पड़ता है जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ पंचकूला और अंबाला के बेहद नजदीक है।

Advertisement
×