कोकीन, एमडीएमए ड्रग बरामद, नाइजीरियन गिरफ्तार
                    रेंज एंटी-नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सेल रूपनगर रेंज ने ड्रग तस्करी में शामिल एक नाइजीरियाई नागरिक को 255 ग्राम कोकीन, 10.25 ग्राम एमडीएमए गोलियां (जो एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग है) और 2 लाख रुपये की ड्रग मनी (भारतीय मुद्रा) के साथ...
                
        
        
    
                 Advertisement 
                
 
            
        रेंज एंटी-नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सेल रूपनगर रेंज ने ड्रग तस्करी में शामिल एक नाइजीरियाई नागरिक को 255 ग्राम कोकीन, 10.25 ग्राम एमडीएमए गोलियां (जो एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग है) और 2 लाख रुपये की ड्रग मनी (भारतीय मुद्रा) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ऑगस्टीन ओकवुडिली निवासी नाइजीरियन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ सिटी खरड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को खरड़ अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की जानकारी डीआईजी रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने दी।
                 Advertisement 
                
 
            
        
                 Advertisement 
                
 
            
        