मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कालका तहसील में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा

कई कर्मचारी अनुपस्थित, 1301 इंतकाल लंबित मिले
कालका तहसील में जांच करती मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम। -हप्र
Advertisement

सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार को तहसील कालका का अचानक निरीक्षण किया, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। टीम में इंस्पेक्टर ओमपाल, ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं डीपीओ पंचकूला विशाल शर्मा और गुप्तचर विभाग के अधिकारी शामिल थे। जांच में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जबकि पटवार खाना क्षेत्र में सफाई और पेयजल व्यवस्था कमजोर पाई गई।

करीब 1301 इंतकाल लंबित मिले और एक कर्मचारी एक महीने से गैरहाजिर पाया गया। टीम ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार कोर्ट केसों की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। तहसीलदार विवेक गोयल ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद कार्य व्यवस्था बेहतर की गई है।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments