बरवाला अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग की रेड
सीएम फ्लाइंग की टीम ने बरवाला अनाज मंडी में छापा मारा जहां, ट्रकों में हैफेड का सरसों तेल लोड किया जा रहा था। टीम ने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया। जांच के दौरान सामने आया कि तीनों ट्रकों में कुल 1368 पेटियां सरसों के तेल की भरी हुई थीं। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि पंचकूला सेक्टर-7 स्थित हैफेड के गोदाम में बारिश का पानी भर जाने के कारण मंडी में अस्थायी रूप से तेल की पेटियां दूसरी गाड़ियों में शिफ्ट की जा रही थीं। टीम को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने संबंधित विभाग से रिकॉर्ड भी मंगवाया और सरसों के तेल की बिलिंग की जांच शुरू की। कार्रवाई में जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर हितेंद्र गौतम, सब-इंस्पेक्टर सुशील, हेड कांस्टेबल प्रदीप कौशिक, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राज कुमार और हैफेड फील्ड इंस्पेक्टर अमित राणा मौजूद रहे।