स्वच्छता सिर्फ सरकारी पहल नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन : मनोहर लाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को सुबह दो बड़े स्वच्छता अभियान चलाए गए। स्वच्छता ही सेवा - एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान अभियान के तहत एक ओर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने सेक्टर-22 की शास्त्री मार्केट में झाड़ू लगाया, दूसरी ओर प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सेक्टर-15 की मंडी साइट पर सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इन कार्यक्रमों में अधिकारियों, नागरिकों, सफाई मित्रों सहित स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे स्वच्छ भारत के स्वप्न के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता दर्शाई गई। इस मौके पर भाजपा नेता संजय टंडन भी मौजूद थे।
सेक्ट-22 में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत एक सफाई कर्मचारी की बेटी को फलों की टोकरी भेंट करने के साथ हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि को सिग्नेचर वॉल तक ले जाया गया। आवास एवं शहरी कार्य मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को ‘स्वच्छता की शपथ’ भी दिलाई और उन्हें स्वच्छता और सतत जीवन के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया। अपने संबोधन में मनोहर लाल खट्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की सफलता सुनिश्चित करने में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर बल दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि स्वच्छता केवल एक सरकारी पहल नहीं है, बल्कि एक जन आंदोलन है जिसमें प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां एक समय स्वच्छता कार्य को असामान्य माना जाता था या बहुत से लोग इससे बचते थे, वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह एक जन आंदोलन बन गया है। केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता हमारा श्रृंगार, हमारी संस्कृति, हमारा स्वभाव, हमारा कर्म और हमारा धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता के बिना कोई भी उपलब्धि या विशेषज्ञता वास्तविक रूप से चमक नहीं सकती।
प्रशासक ने सेक्टर 15 में लिया श्रमदान अभियान में भाग
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने वीरवार को सेक्टर 15 स्थित अपनी मंडी में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाया और नागरिकों को स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशासक ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन है और जहां स्वच्छता है, वहां ईश्वर का वास होता है। जिस प्रकार हम दिवाली पर अपने घरों और बाजारों की सफाई करते हैं, उसी प्रकार हमें प्रतिदिन अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिए। स्वच्छता सभी की ज़िम्मेदारी है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, व्यापारी हो या मजदूर। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला, मुख्य सचिव राजीव वर्मा सहित प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।