मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरएमसी प्वाइंट पर टकराव तेज, कमिश्नर लौटे खाली हाथ

मोहाली के फेज-5 स्थित आरएमसी प्वाइंट को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को इस स्थायी धरने को समाप्त कराने के प्रयास में मोहाली नगर निगम के अधिकारी और कमिश्नर परविंदर पाल सिंह खुद मौके पर पहुंचे और...
मोहाली के फेज 5 में आरएमसी‌ पाइंट के बाहर दिए धरने के दौरान एक बुजुर्ग, कमिश्नर से आरएमसी‌ पाइंट तबदील करने की गुहार लगाता हुआ।
Advertisement

मोहाली के फेज-5 स्थित आरएमसी प्वाइंट को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार को इस स्थायी धरने को समाप्त कराने के प्रयास में मोहाली नगर निगम के अधिकारी और कमिश्नर परविंदर पाल सिंह खुद मौके पर पहुंचे और इलाकावासियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उनकी एक न सुनी और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

इस दौरान लोगों ने पंजाब सरकार और नगर निगम मोहाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरने में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, काउंसलर बलजीत कौर, काउंसलर जगदीश सिंह जगा भी मौजूद रहे। धरने की अगुवाई फेज-5 और फेज-4 की वेलफेयर सोसाइटियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पूर्व काउंसलर अशोक झा कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कमिश्नर से साफ कह दिया कि आरएमसी प्वाइंट का वैकल्पिक प्रबंध किया जाए और तब तक यहां किसी भी हालत में कचरा नहीं डाला जाएगा। एक दिन पहले ही स्थानीय लोगों ने प्वाइंट का गेट ताला लगाकर बंद कर दिया था, जिसके चलते मंगलवार को कचरे से भरी कई रेहड़ियां बाहर खड़ी रहीं। धरने में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल रहीं। इलाका वासियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम मोहाली, इलाके के लोगों की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने साफ चेतावनी दी कि जब तक इस प्वाइंट को यहां से शिफ्ट नहीं किया जाता, वे 24 घंटे का धरना जारी रखेंगे और किसी को भी यहां कचरा डालने नहीं देंगे।

Advertisement

Advertisement