Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिटी ब्यूटीफुल बनेगा सौर ऊर्जा का हब : अरुण वर्मा

वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध चंडीगढ़ शहर अब सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। सिटी ब्यूटीफुल में सौर क्रांति लाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना अहम भूमिका निभा सकती है। अगले एक साल में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध चंडीगढ़ शहर अब सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। सिटी ब्यूटीफुल में सौर क्रांति लाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना अहम भूमिका निभा सकती है। अगले एक साल में इस योजना के तहत 30,000 घरों को सौर ऊर्जा से संचालित बिजली आपूर्ति देने का लक्ष्य तय किया गया है। यह बात चंडीगढ़ पावर

डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के निदेशक इंजीनियर अरुण वर्मा ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित 11वीं ‘इंस-आउट’ प्रदर्शनी के दौरान आयोजित सेमिनार में कही। उन्होंने बताया कि सीपीडीएल की ‘सौर मित्र’ टीम घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी दे रही है और पंजीकरण करा रही है।

Advertisement

इसी कार्यक्रम में नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल (एनपीसी) के क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार ने ‘रेसिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप)’ योजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लीन मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे व्यावहारिक उपकरण अपनाकर एमएसएमई लागत घटा सकते हैं और ग्राहक संतुष्टि बढ़ा सकते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि रैंप योजना का लाभ उठाकर एमएसएमई वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। पीएचडीसीसीआई चंडीगढ़ चैप्टर के को-चेयर सुव्रत खन्ना ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य उद्योगपतियों और शहरवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। सत्र का संचालन पीएचडीसीसीआई रिन्यूएबल एनर्जी कमेटी के संयोजक पर्व अरोड़ा ने किया।

Advertisement
×