मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों काे बताया ऐतिहासिक पहल

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तरी क्षेत्र ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है और कहा है कि ये सुधार प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने, अनुपालन को आसान बनाने और प्रमुख क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करने...
अंजलि सिंह, पुनीत कौड़ा
Advertisement

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तरी क्षेत्र ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है और कहा है कि ये सुधार प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत करने, अनुपालन को आसान बनाने और प्रमुख क्षेत्रों में विकास को प्रोत्साहित करने की बड़ी क्षमता रखते हैं। अंजलि सिंह, चेयरपर्सन एवं एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, आनंद ग्रुप ने कहा कि नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार अनुपालन को सरल बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार की सहजता को प्रोत्साहित करने की एक ऐतिहासिक पहल है। ये सुधार न केवल निवेशकों के विश्वास को मजबूत करेंगे, बल्कि मांग और अर्थव्यवस्था में वृद्धि को भी बल देंगे। विनिर्माण क्षेत्र के लिए विशेष रूप से, ऑटोमोबाइल और उसके घटकों पर जीएसटी दरों में कमी आपूर्ति शृंखलाओं और छोटे विक्रेताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी और प्रतिस्पर्धात्मकता तथा दीर्घकालिक विकास को समर्थन देगी। मिलकर ये कदम भारत को नवाचार, निवेश और औद्योगिक उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेंगे।

पुनीत कौड़ा, डिप्टी चेयरपर्सन, सीआईआई उत्तरी क्षेत्र एवं प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सैमटेल एवियोनिक्स ने कहा कि ये सुधार उच्च-प्रौद्योगिकी और रक्षा-उन्मुख विनिर्माण के लिए सकारात्मक कदम हैं। अनुपालन को सरल बनाकर और कर ढांचे का तार्किकीकरण करके सरकार ने उद्योग को उन्नत क्षमताओं में निवेश करने के लिए अधिक विश्वास प्रदान किया है। इस गति को आगे बढ़ाते हुए, अनुसंधान एवं विकास और स्वदेशीकरण को प्रोत्साहित करने पर निरंतर ध्यान भारत की आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व की यात्रा को और तेज करेगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments