Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीआईआई कूलेक्स का किसान भवन में उद्घाटन

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू) एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और स्मार्ट होम अप्लायंसेज पर उत्तर भारत की अग्रणी प्रदर्शनी, सीआईआई कूलेक्स 2025 के 25वें संस्करण का आज किसान भवन में उद्घाटन किया गया। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू)

एयर कंडीशनिंग, रेफ्रिजरेशन और स्मार्ट होम अप्लायंसेज पर उत्तर भारत की अग्रणी प्रदर्शनी, सीआईआई कूलेक्स 2025 के 25वें संस्करण का आज किसान भवन में उद्घाटन किया गया। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी 5 मई तक प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 8 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी। उद्घाटन समारोह में निगम के आयुक्त अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग जगत के नेता और प्रौद्योगिकी के प्रति उत्साही भी मौजूद थे। उद्घाटन अवसर पर आयुक्त ने कहा, सीआईआई कूलेक्स कूलिंग क्षेत्र में नवाचार, स्थिरता और उद्योग विशेषज्ञता को लगातार एक साथ लाया है। इस अवसर पर सीआईआई चंडीगढ़ के अध्यक्ष तरनजीत भामरा ने कहा-यह देखना प्रेरणादायक है कि कूलेक्स उपभोक्ताओं और व्यवसायों दोनों के लिए एक विश्वसनीय और गतिशील मंच के रूप में कैसे विकसित हुआ है। स्मार्ट, भविष्य के लिए तैयार प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करके और ग्राहकों और ब्रांडों के बीच वास्तविक समय की सहभागिता को सुविधाजनक बनाकर, कूलेक्स क्षेत्र के उपभोक्ता उपकरण परिदृश्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सीआईआई के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत एन ने कहा-कूलेक्स का 25वां संस्करण प्रगति और साझेदारी का उत्सव है। इस साल के संस्करण में शार्प, वोल्टास, क्रोमा, एलजी, मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक, पैनासोनिक, क्रॉम्पटन, हिताची, यूरेका फोर्ब्स, सिंगर, गोदरेज, केनस्टार सहित कई ब्रांड शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
×