Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सीआईआई कूलेक्स 2024 संपन्न

भारी संख्या में लोगों ने की शिरकत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 अप्रैल (हप्र)

चार दिनों तक विभिन्न प्रकार के अभिनव और ऊर्जा कुशल उत्पादों को प्रस्तुत करने के बाद, सीआईआई कूलेक्स का 24वां संस्करण सोमवार को संपन्न हो गया, जो अपने पीछे शानदार सफलता और अभूतपूर्व उपलब्धियों की एक श्रृंखला छोड़ गया। आर्किटेक्ट, रियलटर्स, हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स और अन्य बी2बी क्लाइंट्स सहित विविध प्रकार के उपस्थित लोगों के साथ प्रदर्शनी में 5000 से अधिक लोग शामिल हुए, जो ऊर्जा-कुशल कूलिंग समाधानों में नवीनतम प्रगति का पता लगाने के लिए उत्सुक थे। प्रदर्शनी ने शार्प इंडिया, डाइकिन एयरकंडिशनिंग, एलिटास, हिताची, आईएफबी, एलजी इंडिया, मीडिया, पैनासोनिक, सेंसिकूल एयर सिस्टम्स, तोशीबा, वोल्टास और वोल्टास बेको जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ सार्थक संवाद, ज्ञान साझा करने और व्यावसायिक नेटवर्किंग का अवसर प्रदान किया। सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रशांत एएन ने कहा-हमें खुशी है कि सीआईआई कूलेक्स 2024 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और इसने सभी अपेक्षाओं को पार कर लिया है । कूलिंग इनोवेशन में नए मानक स्थापित किए हैं।

Advertisement

Advertisement
×