Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचकूला जिला प्रधान के लिए मंथन, कांग्रेसियों में तू-तू, मैं-मैं

एस.अग्निहोत्री/ हप्र पंचकूला, 4 सितंबर जिला कांग्रेस प्रधान के नाम पर मुहर लगाने के लिए सोमवार को पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित बिश्नोई भवन में जिला स्तरीय बैठक हुई। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए कोऑर्डिनेटर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के बिश्नोई भवन में आयोजित बैठक में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला, 4 सितंबर

Advertisement

जिला कांग्रेस प्रधान के नाम पर मुहर लगाने के लिए सोमवार को पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित बिश्नोई भवन में जिला स्तरीय बैठक हुई। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए कोऑर्डिनेटर शब्बीर खान और जिला आबजर्वर रघुवीर तेवतिया, जयपाल लाली आपस में ही उलझ गए। उसके बाद शब्बीर खान ने एक -एक कर कार्यकर्ताओं की राय जानी। इस दौरान कांग्रेसियों में तू-तू, मैं-मैं भी होती रही।

Advertisement

इस मौके पर जिला प्रभारी विधायक वरुण मुलाना, विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन , कालका से चुनाव लड़ी मनवीर कौर गिल, नप के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र रावल, पूर्व चेयरमेन विजय बंसल, प्रताप चौधरी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, नगर निगम की पूर्व मेयर उपेंद्र आहलुवालिया, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशू बुद्धिराजा भी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान कांग्रेस हाईकमान की ओर से तैनात किए गए प्रभारियों ने जिला पंचकूला के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा की व मंथन किया और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महिला कांग्रेस नेताओं के अलग-अलग विचार सुने। इस दौरान जिला प्रधान बनने के चाहवानों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। यहां उल्लेखनीय है कि हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले संगठन बनाने की कवायद तेज हो रही है क्योकि वर्ष 2014 के बाद कांग्रेस ने प्रदेश में संगठन नहीं बनाया है और अब संगठन बनाने को लेकर कांग्रेस

की बैठकें कर आम राय जानी जा रही है।

विधायक की टिकट के लिए भी फार्म में भरा कॉलम : कांग्रेस की ओर से जो फार्म जिला अध्यक्ष बनने के लिए दिया गया था उसमें सबसे नीचे विधायक के चुनाव के लिए कॉलम भी लिखा था। सूत्रों का कहना है कि पंचकूला से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए रविंद्र रॉवल, दिव्याशू बुद्धिराजा, उपेंद्र आहलुवालिया ने दावेदारी पेश की है।

खेमों में बंटे दिखे समर्थक

सूत्रों की माने तो बैठक में ऑबजवरो के आगे जहां सैलजा और हुड्डा समर्थकों ने कहासुनी हुई। वहीं कोऑर्डिनेटर के साथ प्रभारी भी आपस में बहस पड़े। जिसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लगाए गए कोऑर्डिनेटर शब्बीर खान बैठक स्थल से बाहर चले गए जिन्हें बाद में विधायक प्रदीप चौधरी और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन अंदर लेकर आए। पंचकूला में कांग्रेस कुमारी सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला के गुटों में बंटी है। यहां से तीनों नेता अपने अपने पसंदीदा को जिला प्रधान बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। जिला प्रधान के लिए मनवीर कौर गिल, उपेंद्र आहलुवालियां, रविंद्र रॉवल, संजीव भारद्वाज, एसपी आरोड़ा, राजेद्र क्ककड़, पवन जैन का नाम चर्चा में है। सूत्रों का कहना है कि अपने समर्थकों के साथ इन्होंने हाईकमान तक आवाज पहुचाई है।

Advertisement
×