सीएचआरएस राइडर्स का नेशनल क्वालीफायर और दिल्ली हॉर्स शो में जलवा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 अप्रैल (हप्र)
चंडीगढ़ हॉर्स राइडर्स सोसायटी (सीएचआरएस) ने एक बार फिर देश के दो सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों - जूनियर नेशनल इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप (जेएनईसी) के लिए नेशनल क्वालीफायर और दिल्ली कैंट में 3 से 13 अप्रैल तक आयोजित दिल्ली हॉर्स शो-2025 में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर भारतीय घुड़सवारी खेलों में एक उभरती ताकत के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।
दिल्ली हॉर्स शो ने दो दशकों से अधिक समय तक देश भर के शीर्ष राइडर्स को आकर्षित किया है। इस वर्ष 400 से अधिक एंट्रीज और प्रत्येक स्पर्धा में 100 से अधिक सवारों की प्रतिस्पर्धा के साथ, सीएचआरएस ने शो जंपिंग और ड्रेसेज में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में कुल 20 पदक हासिल किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में सिफत शामिल थीं, जिन्होंने ओपन 40 जंपिंग (अंडर 14) में स्वर्ण पदक जीता और ओपन 70 जंपिंग और लेडीज हैक्स में दो रजत पदक जीते।
ज़ैना ने ओपन 50 जंपिंग और लेडीज हैक्स में स्वर्ण और ओपन 40 जंपिंग में रजत जीतकर अपनी निरंतरता से प्रभावित किया। कबीर ने अंडर-10 श्रेणी में ओपन 40 जंपिंग में रजत और ओपन 50 जंपिंग में स्वर्ण जीता। मनकीरत ने ओपन 70 जंपिंग में स्वर्ण जीता जबकि विशाल ने ओपन 100 जंपिंग में कांस्य जीता। ओपन हैक्स स्पर्धा में साविया, ज़ैना और सिफत ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता। रुबैयात ने लेडीज हैक्स और ग्रुप-2 हैक्स में कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में अपना नाम दर्ज कराया। सीएचआरएस ने टीम स्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया। साविया और अनहद ने जंपिंग ग्रुप-2 में रजत पदक जीता, जबकि साविया ने ग्रुप-2 ड्रेसेज व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में रजत पदक जीतकर अपना योगदान दिया। इंद्रवीर ने 95 ओपन जंपिंग टॉप स्कोर में रजत पदक जीतकर पदक तालिका में अपना नाम दर्ज कराया।
नेशनल क्वालीफायर में सीएचआरएस ने 10 राइडर्स और 8 घोड़ों की टीम उतारी। इनमें से दो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी - सिफत हंस और साविया कौर सिद्धू ने शो जंपिंग और ड्रेसेज दोनों ही स्पर्धाओं में क्वालीफाई किया।
आगामी दिनों में सीएचआरएस एक शानदार सीजन के लिए तैयार है, जिसमें दो राइडर्स पहले ही जूनियर नेशनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।