Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Innovation Drive माइक्रोसॉफ्ट में गूंजे चितकारा के आइडियाज, 18 स्टार्टअप्स ने रचा नया इतिहास

Innovation Drive चितकारा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नई पीढ़ी न केवल सपने देखती है, बल्कि उन्हें साकार करने की क्षमता भी रखती है। यूनिवर्सिटी के Entrepreneurship 101 Program से जुड़े छात्रों के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Innovation Drive चितकारा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि नई पीढ़ी न केवल सपने देखती है, बल्कि उन्हें साकार करने की क्षमता भी रखती है। यूनिवर्सिटी के Entrepreneurship 101 Program से जुड़े छात्रों के 18 नवाचारपूर्ण स्टार्टअप्स ने माइक्रोसॉफ्ट के गुरुग्राम ऑफिस में अपने विचारों और प्रोटोटाइप का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं, बल्कि रोजगार सृजन और सामाजिक बदलाव लाना भी है।

इस अवसर पर छात्रों ने चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डॉ. मधु चितकारा से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए कहा, ‘चितकारा यूनिवर्सिटी में उद्यमिता को केवल बिजनेस की शुरुआत के रूप में नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन के साधन के रूप में देखा जाता है। हमारे छात्र निर्भीक होकर सोचते हैं, नवाचार करते हैं और ऐसे समाधान लाते हैं जो वास्तविक प्रभाव छोड़ते हैं। मुझे गर्व है कि वे आज माइक्रोसॉफ्ट जैसे वैश्विक मंच पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।’

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के गुरुग्राम ऑफिस में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में छात्र उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप्स को निवेशकों, मेंटर्स और माइक्रोसॉफ्ट की नेतृत्व टीम के सामने पेश किया। उनके विचार हेल्थटेक, एजटेक, सस्टेनेबिलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों से जुड़े थे, जो दर्शाते हैं कि विश्वविद्यालय का विज़न तकनीक को सामाजिक उपयोगिता से जोड़ने का है।

Advertisement

कार्यक्रम में इनदबॉक्स, इकोस्टीलिक्स और नवगति को शीर्ष तीन स्टार्टअप्स के रूप में सम्मानित किया गया और नकद पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, दो अन्य टीमों को निवेशकों द्वारा मेंटॉरशिप और संभावित साझेदारी के लिए चुना गया, जो चितकारा यूनिवर्सिटी के समृद्ध और सशक्त उद्यमिता इकोसिस्टम का प्रमाण है।

यह आयोजन यूनिवर्सिटी के Centre for Entrepreneurship Education and Development (CEED) के तत्वावधान में हुआ, जिसने छात्रों को न केवल मंच दिया बल्कि उन्हें इंडस्ट्री एक्सपोज़र, नेटवर्किंग और अनुभवी निवेशकों से सीधा फीडबैक प्राप्त करने का अमूल्य अवसर प्रदान किया।

चितकारा यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर साबित किया है कि यहां विचार सिर्फ कल्पनाएं नहीं रहते, वे वास्तविक नवाचारों में बदलते हैं। यह विश्वविद्यालय युवाओं को बड़ा सोचने, निर्भीक कदम उठाने और भविष्य के इनोवेशन लीडर बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Advertisement
×