Children’s Day गोविंद विहार में बच्चों का धूमधड़ाका
Children’s Day गोविंद विहार सोसाइटी में बाल दिवस इस बार बच्चों की हंसी, जोश और रंग-बिरंगी प्रतियोगिताओं के साथ एक जीवंत उत्सव बन गया। सोसाइटी परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बैडमिंटन, शॉट पुट, थ्रेड एंड नीडल और फुटप्रिंट जैसी...
Children’s Day गोविंद विहार सोसाइटी में बाल दिवस इस बार बच्चों की हंसी, जोश और रंग-बिरंगी प्रतियोगिताओं के साथ एक जीवंत उत्सव बन गया। सोसाइटी परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बैडमिंटन, शॉट पुट, थ्रेड एंड नीडल और फुटप्रिंट जैसी गतिविधियों में बच्चों ने पूरी ऊर्जा के साथ भाग लिया। हर प्रतियोगिता में बच्चों की रफ्तार, एकाग्रता और रचनात्मकता देखने लायक रही।
कार्यक्रम का पूरा संचालन सोसाइटी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तथा बाल दिवस स्पोर्ट्स गतिविधियों की प्रभारी जी चलेप्पा ने बेहतरीन अंदाज में संभाला। व्यवस्था से लेकर बच्चों को प्रेरित करने तक, उन्होंने पूरे कार्यक्रम को बेहद सहज और रोचक बनाए रखा।
विजेताओं को पुरस्कार सोसाइटी के प्रधान प्रवीण मित्तल, वित्त सचिव मीना सचदेवा, सीमा गुलाटी और अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से वितरित किए। मंच पर बच्चों के चेहरे चमक रहे थे, तो अभिभावकों में भी खुशी और गर्व साफ झलक रहा था।
प्रधान प्रवीण मित्तल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ खेल भावना ही नहीं सिखाते, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, सहयोग और नेतृत्व की क्षमता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सोसाइटी आगे भी बच्चों के लिए इसी तरह की प्रेरणादायक गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित करेगी।

