स्कूल बैग, स्वेटर और टिफिन पाकर खुश हुए बच्चे
पंचकूला (हप्र) महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने रविवार को गरीब बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए सेक्टर-7 के दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक और एचसीएस अधिकारी सिमरनजीत कौर मुख्य अतिथि रहे।...
Advertisement
पंचकूला (हप्र)
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने रविवार को गरीब बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिए सेक्टर-7 के दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक और एचसीएस अधिकारी सिमरनजीत कौर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन स्कूल, महेशपुर के छात्रों को स्कूल बैग, स्वेटर, जूते, जुराबें, टिफिन और पानी की बोतलें वितरित की गईं। ट्रस्ट ने सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की। डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को नशामुक्ति का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रधान जगमोहन गर्ग, महासचिव अमित जिंदल और अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

