मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मुख्यमंत्री आज करेंगे 75 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

पंचकूला, 17 जुलाई (हप्र) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इनमें जिला पंचकूला के लिये लगभग 75 करोड़ रुपये से अधिक...
Advertisement

पंचकूला, 17 जुलाई (हप्र)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इनमें जिला पंचकूला के लिये लगभग 75 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत वाली पांच परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन शामिल है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल एमडीसी सेक्टर-4 में लगभग 2219.15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले श्री माता मनसा देवी राजकीय संस्कृति महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसी प्रकार सेक्टर-5 में लगभग 2983.36 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राज्य पुस्कालय भवन और कालका विधानसभा में ब्लॉक बरवाला के गांवों टपरियां कांडईवाला, कैंबवाला, खेरवाली पारवाला और लश्करीवाला में लगभग 2005.7 लाख रुपये की लागत से सौर ऊर्जा संचालित आईएमआई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत कालका विधानसभा क्षेत्र में लगभग 192.64 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय उच्च विद्यालय रायपुररानी के भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, 42,49,500 रुपये की लागत से निर्मित वन स्टॉप सेंटर पंचकूला का उद्घाटन भी करेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘परियोजनाओंउद्घाटनकरेंगेकरोड़,मुख्यमंत्रीशिलान्यास
Show comments