सीएम नायब सैनी ने किया महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण
50वां अखिल भारतीय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट 23 से
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को चंडीगढ़ में 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट की महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिंदर गोयल, महासचिव अमरजीत कुमार, गुरदेव चौधरी भी मुख्यमंत्री आवास, चंडीगढ़ में उपस्थित थे। सैनी ने हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और कहा है कि वह स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की सराहना करते हैं जो जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
एसोसिएशन के महासचिव अमरजीत कुमार के अनुसार, बंगाल, दिल्ली, बिहार, विदर्भ, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा से कुल 12 टीमों ने आगामी 50वें अखिल भारतीय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। महाराजा अग्रसेन ट्रॉफी के लिए यह टूर्नामेंट 23 से 31 अक्तूबर तक टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला, हरियाणा और इंडस वैली क्रिकेट ग्राउंड तथा इंद्रजीत क्रिकेट ग्राउंड, डेराबस्सी में खेला जाएगा। फाइनल मैच और भव्य पुरस्कार वितरण समारोह 31 अक्तूबर को टीडीएल क्रिकेट स्टेडियम, पंचकूला में होगा। अमरजीत कुमार, सुरिंदर गोयल के अनुसार इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जूनियर क्रिकेटरों को निखारना और उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करना है।