Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मुख्यमंत्री ने किया टंडन स्मारक टूर्नामेंट का उद्घाटन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 अक्तूबर (हप्र) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीएवी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन व पदाधिकारियों और डीएवी प्रबंधन की मौजूदगी में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में नौ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बृहस्पतिवार को डीएवी कालेज चंडीगढ़ में आयोजित बलरामजी दास टंडन स्मारक टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 अक्तूबर (हप्र)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीएवी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन व पदाधिकारियों और डीएवी प्रबंधन की मौजूदगी में टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट में नौ स्टेट बोर्ड की दस टीमें भाग ले रही हैं। फाईनल एक नवंबर को खेला जायेगा। मार्कंडेय पांचल की 153 रन की सहासिक पारी के चलते चंडीगढ़ ए ने डीएवी कालेज में शुरु हुए बलरामजी दास टंडन अंडर 16 ब्वॉयज मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ 314/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रुद्र प्रताप सिंह (84) ने उनका बखूबी साथ दिया। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने 20/1 रने बनाये। वहीं बाबा बालक नाथ ऐकेडमी में आयोजित एक अन्य मैच में चंडीगढ़ बी टीम ने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ 69 ओवर्स में 225 रनों पर सिमट गई जिसमें रुपेश यादव (86) टॉप स्कोरर रहे। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक जेएंडके ने 68/2 रन जुटाये। मोहाली स्थित लांचिग पेड क्रिकेट ऐकेडमी में खेले गये दिन के एक अन्य मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 320 रनों पर आल आउट हो गई। नितांत सिंह ने 132 रन बनाये। दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने बिना विकेट खोये चार रन बनाये।

Advertisement

Advertisement
×