चीफ इंजीनियर ने किया दौरा, कहा- जल्द टूटेंगे सेक्टर 20 ए के 224 मकान
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 जुलाई (हप्र)
चंडीगढ़ की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता पिछले तीन सालों से सेक्टर 20 ए की पुलिस कॉलोनी के 116 और एमओएच के 108 मकानों की जर्जर हालत को लेकर इस मुद्दे को उठा रही थीं और प्रशासन से संपर्क कर रही थीं। ये मकान अब खंडहर में तबदील हो चुके थे और वहां बिना अलॉटमेंट के लोग रह रहे थे। असामाजिक गतिविधियों, विशेष रूप से नशा करने संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। लोगों ने बिजली और पानी के अवैध कनेक्शन ले रखे थे। डिप्टी मेयर तरुणा मेहता और एरिया की पार्षद ने खुद अधिकारियों को बुलाकर वहां पर बिजली-पानी के कनेक्शन कटवाए। तरुणा मेहता द्वारा इस गंभीर समस्या को बार-बार उठाने के बाद सोमवार को चंडीगढ़ के चीफ इंजीनियर सी.बी. ओझा बाकी सभी अधिकारियों सहित स्वयं सेक्टर 20 का दौरा किया। उन्होंने मौके पर स्थिति का जायजा लिया और डिप्टी मेयर को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
चीफ इंजीनियर ओझा ने कहा कि सेक्टर 20 ए के मकानों की स्थिति अत्यंत खराब है। उन्हें जल्द ही तोड़ा जाएगा इसके लिए उन्होंने कमेटी बना दी है और सेक्टर 20 बी और सी के मकानों की जल्द रेनोवेशन कराई जाएगी और जो अवैध तरीके से रह रहे हैं उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। मेहता ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को घरों में छोटे-छोटे कामों को करवाने के लिए बहुत धक्के खाने पड़ते हैं। इसका समाधान निकालना चाहिए। इस पर चीफ इंजीनियर सी बी ओझा ने कहा कि प्रशासन ने आनलाइन सुविधा प्रदान कर रखी है । बस कर्मचारियों इसके लिए अवेयर होना पड़ेगा। इसके अलावा ओझा ने कहा कि जल्द प्रशासन के अधिकारियों की सरकारी कर्मचारियों की बनी आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग कराई जाएगी ताकि लोग अधिकारियों को सीधा अपनी समस्या बताएं और उसका निपटारा जल्द हो सके। डिप्टी मेयर तरुणा मेहता ने इस कार्रवाई को लेकर संतोष जताया और कहा कि वह शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए इसी तरह प्रयासरत रहेंगी।