बापूधाम में पहली बार छठ पूजा का हुआ आयोजन
पवन बंसल, विजयपाल यादव व सनी औलख आदि हुए उपस्थित
Advertisement
बापूधाम कॉलोनी ( वार्ड नंबर 3) में पहली बार छठ पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ। ये कार्यक्रम माताजी मुक्ति फाउंडेशन द्वारा के बैनर तले संस्था के संचालकों समाजसेवी गोपाल अत्री एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवि ठाकुर द्वारा किया गया जो ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स के पास स्थित रामलीला ग्राउंड पर हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल, आम आदमी पार्टी के स्थानीय अध्यक्ष विजयपाल यादव व वरिष्ठ आप नेता सनी औलख एवं विनोद शर्मा आदि भी उपस्थित हुए। गोपाल अत्री ने बताया कि छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, जो मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से हम लोगों को एकता, स्वच्छता और संस्कारों का संदेश देना चाहते हैं। वहीं समाजसेवी रवि ठाकुर ने कहा कि छठ माता की कृपा से समाज में प्रेम और सद्भाव बना रहे, यही हमारी कामना है।
Advertisement
Advertisement
