मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Chhatbir Zoo छतबीड़ जू में भीषण हादसा : 19 इलेक्ट्रिक गाड़ियां आग में राख, मचा हड़कंप

Chhatbir Zoo जीरकपुर स्थित महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क (छतबीड़ जू) में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब पर्यटकों को घुमाने के लिए उपयोग में आने वाली इलेक्ट्रॉनिक फेरी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में...
छतबीड़ चिड़ियाघर में लगी आग के बाद धुएं में घिरी इलेक्ट्रिक फेरी गाड़ियां, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।
Advertisement

Chhatbir Zoo जीरकपुर स्थित महेंद्र चौधरी जूलॉजिकल पार्क (छतबीड़ जू) में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब पर्यटकों को घुमाने के लिए उपयोग में आने वाली इलेक्ट्रॉनिक फेरी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने भयावह रूप ले लिया और 19 ई-वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए।

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/mediadd3bd650-b3c9-11f0-b064-ed5e2a6349c7.mp4

घटना सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। चिड़ियाघर कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोहाली, डेराबस्सी और जीरकपुर से दमकल दल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Advertisement

हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है, और एहतियातन पर्यटकों की एंट्री अस्थायी रूप से रोक दी गई है। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या चार्जिंग पॉइंट से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

Advertisement
Tags :
Chhatbir ZooElectric VehiclesFireMohaliआगइलेक्ट्रिक गाड़ियांछतबीड़ जूजीरकपुरफायर ब्रिगेडमोहाली
Show comments