Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गोबिन्द विहार में छबील सेवा: राहगीरों को बांटा ठंडा जल और शरबत

चंडीगढ़, 6 जून (ट्रिन्यू) झुलसती दोपहर और तपती सड़कों के बीच गोबिन्द विहार रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने निर्जला एकादशी के मौके पर सेवा की एक सुंदर मिसाल पेश की। सोसाइटी के मुख्य द्वार पर लगे इस छबील में राहगीरों को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जून (ट्रिन्यू)

झुलसती दोपहर और तपती सड़कों के बीच गोबिन्द विहार रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने निर्जला एकादशी के मौके पर सेवा की एक सुंदर मिसाल पेश की। सोसाइटी के मुख्य द्वार पर लगे इस छबील में राहगीरों को ठंडा जल, शरबत और अन्य पेय पदार्थ वितरित किए गए, जिससे हर गुजरने वाला व्यक्ति कुछ पल के लिए ठहर कर सुकून पा सका।

Advertisement

इस पुण्य कार्य की अगुवाई एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण मित्तल और वरिष्ठ उप-प्रधान जी. चेलप्पा ने की। सुबह से ही सदस्य तैयारियों में जुटे रहे और दोपहर तक सैकड़ों लोगों ने इस छबील से लाभ उठाया। खास बात यह रही कि इस सेवा में महिलाओं और बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने मुस्कराते हुए राहगीरों को शरबत और पानी थमाया — मानो सादगी में ही सेवा का सबसे सुंदर रूप दिख रहा हो।

प्रधान प्रवीण मित्तल ने कहा, “निर्जला एकादशी सिर्फ एक व्रत नहीं, सामाजिक चेतना और सेवा भाव का प्रतीक है। छबील जैसे आयोजन धार्मिकता के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाते हैं।” वहीं उप-प्रधान जी. चेलप्पा ने इसे सामुदायिक एकता का अवसर बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए एसोसिएशन के प्रयासों को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि समाज सेवा की यह भावना यूं ही बरकरार रहेगी।

Advertisement
×