सार्थक स्कूल केमिस्ट्री लैब में केमिकल धमाका, 3 छात्र घायल
सेक्टर-12 स्थित सार्थक मॉडल स्कूल की केमिस्ट्री लैब में सोमवार सुबह हादसा हो गया। प्रयोग के दौरान तेज धमाका होने से तीन 12वीं क्लास के छात्र अनिशा, तन्वी और आतिश झुलस गए। बताया जा रहा है कि प्रयोग के दौरान एसिड को मिलाते ही अचानक रासायनिक प्रतिक्रिया हुई और विस्फोट हो गया। इससे तीनों छात्रों के चेहरे पर रासायनिक छींटे पड़ गए और उन्हें चोटें आईं। घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तत्काल बच्चों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। हालांकि, एक छात्र आतिश की हालत देखकर उसके पिता उसे चंडीगढ़ पीजीआई लेकर गए ताकि आगे का उपचार कराया जा सके। एक छात्रा की मां ने बताया कि हादसे के समय लैब में रसायन विज्ञान के शिक्षक की मौजूदगी में प्रयोग किया जा रहा था। उन्होंने कहा, शिक्षक की निगरानी में यह सब हुआ, फिर भी ऐसा हादसा हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्कूल प्रशासन ने इसे एक दुर्घटना बताया है और कहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था, लेकिन रासायनिक प्रतिक्रिया उम्मीद से तेज हो गई। हादसे के बाद स्कूल में सुरक्षा उपायों की दोबारा समीक्षा की जा रही है।
