मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहर में चेकिंग अभियान, मटौर के पीजी से 4 संदिग्ध हिरासत में

15 अगस्त को लेकर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल व पीजी की विशेष तौर पर चेकिंग की गई। सुबह साढ़े 11 बजे मटौर क्षेत्र में एसपी सिटी सिरीविनेला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी...
Advertisement

15 अगस्त को लेकर शहर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल व पीजी की विशेष तौर पर चेकिंग की गई। सुबह साढ़े 11 बजे मटौर क्षेत्र में एसपी सिटी सिरीविनेला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी होटल व पीजी की चेकिंग की। पुलिस ने होटल में ठहरे सभी यात्रियों का ब्योरा लिया और हिदायत जारी की है कि किसी भी व्यक्ति को बिना वेरीफिकेशन के होटल में रूम न दिया जाए। पुलिस ने होटल मालिक को पिछले एक महीने का रिकार्ड जमा करवाने के लिए निर्देश दिए। इस मौके एसपी सिटी ने बताया कि अगर किसी भी होटल या पीजी मालिक ने बिना वेरीफिकेशन के किसी को भी कमरा दिया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इस अभियान दौरान मटौर के एक पीजी से चार युवकों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस को उनकी भूमिका संदिग्ध नजर आई थी। उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गयी। एसपी सिटी ने कहा कि रात को पेट्रोलिंग बढ़ाने के अलावा, सुबह 4 बजे तक बॉर्डर एरिया पर नाकाबंदी कर वाहनों को जांचा जा रहा है।

Advertisement
Advertisement