दो नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर
धोखाधड़ी से जमीन परिचित के नाम करवाने व अपने पक्ष में फैसला करवाने के लिए रिश्वत लेने का मामला
Advertisement
विजिलेंस की ओर से मोहाली के दो नायब तहसीलदारों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में दर्ज मामले में विजिलेंस ने अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत में तत्कालीन नायब तहसीलदार बनूड़ हरनेक सिंह, तत्कालीन नायब तहसीलदार बनूड़ रूपिंदर कुमार मनकू और कमलजीत सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। शिकायतकर्ता परगट सिंह के अनुसार, उन्होंने 15 अप्रैल 2019 और 14 मई 2019 को उसने गांव अजीजगढ़ और खिजरगढ़ (कन्नौर) तहसील बनूड़ जिला मोहाली के क्षेत्र में स्थित बिस्वासी की जमीन हरदीप सिंह से खरीदी थी। रजिस्टर्ड बिक्री डीड के माध्यम से 15 अप्रैल 2019 को जब हरदीप सिंह जमीन की बिक्री डीड तैयार कर रहा था और उसका पंजीकरण करा रहे थे, तब हरनेक सिंह नायब तहसीलदार ने धोखाधड़ी और बेईमानी से हरदीप सिंह की 8 बीघा जमीन कमलजीत सिंह के नाम कर दी, जिसकी जानकारी उन्हें उस समय नहीं हो सकी और जब उन्हें पता चला तो हरदीप सिंह ने नायब तहसीलदार हरनेक सिंह को बताया कि उनकी जमीन किसी और के पक्ष में कर दी गई है। इसके बाद हरनेक सिंह ने चालाकी से हरदीप सिंह की विवाहित बेटियों के हस्ताक्षरों से खरीदी गई जमीन का इंतकाल एसडीएम मोहाली को भेज दिया, जिसका फैसला एसडीएम ने उनके पक्ष में कर दिया और जिसकी अपील एडीसी मोहाली के पास लंबित है। इसके बाद हरनेक सिंह का तबादला कर उन्हें नायब तहसीलदार राजपुरा के पद पर तैनात कर दिया गया।उन्होंने खिजरगढ़ क्षेत्र में खरीदी गई अपनी जमीन के बंटवारे के लिए नायब तहसीलदार बनूड़ को आवेदन दिया और 7 जनवरी 2020 को वह अपनी जमीन के बंटवारे के संबंध में रूपिंदर कुमार मनकू नायब तहसीलदार बनूड़ से मिले। जिन्होंने उन्हें बताया कि उनका बंटवारा केस पिछले नायब तहसीलदार हरनेक सिंह के पास लंबित है और अगर वह अपना केस अपने पक्ष में फैसला करवाना चाहते हैं, तो उन्हें रिश्वत देनी होगी और उन्होंने आगे उन्हें हरनेक सिंह से मिलने के लिए कहा। इसके बाद वह हरनेक सिंह नायब तहसीलदार राजपुरा से मिले, जिन्होंने उन्हें बताया कि अगर वह बंटवारे के केस का फैसला करवाना चाहते हैं, तो उन्हें और रूपिंदर कुमार नायब तहसीलदार बनूड़ को रिश्वत के रूप में 10 लाख रुपये देने होंगे। उन्होंने आगे उन्हें 2 लाख रुपये नकद और 8 लाख रुपये के खाली हस्ताक्षर किए चेक देने के लिए कहा। विजिलेंस ने 16 जनवरी, 2020 को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में हरनेक सिंह के कब्जे से 2 लाख रुपये नकद और 4 लाख रुपये के दो चेक बरामद किए थे।
Advertisement
Advertisement