पूर्व आरटीओ के खिलाफ चार्जशीट दायर
ड्राइविंग टेस्ट पास करवाने के लिए मांगी थी रिश्वत
Advertisement
विजिलेंस ने आरटीए दफ्तर मोहाली में बिना टेस्ट क्लीयर किए रिश्वत लेकर टेस्ट पास करवाने व लाइसेंस बनाने का मामला दर्ज किया था। अदालत में मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान जांच एजेंसी ने पूर्व आरटीओ प्रदीप सिंह ढिल्लों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में अतिरिक्त जिला सैशन जज की अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है। मामले में सुखविंदर सिंह सुक्खी (प्राइवेट व्यक्ति) के खिलाफ पहले ही अदालत में चार्जशीट दायर की जा चुकी है, जबकि अतिरिक्त जिला सैशन जज की अदालत ने सुरजीत सिंह निवासी गांव चंदो (खरड़) नाम के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी थी।आरोप है कि शिकायतकर्ता विवेक सिंह से ड्राइविंग टेस्ट के लिए एजेंट सुखविंदर सुक्खी ने रिश्वत मांगी थी। उसने कहा कि 2500 रुपये अभी देने पड़ेंगे, जबकि बाकी 2500 रुपये टेस्ट व लाइसेंस जारी करने के लिए देने होंगे। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत की। सुरजीत के खिलाफ आरोप यह है कि वह सह आरोपी सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर लाइसेंस जारी करने के उद्देश्य के लिए लोगों से पैसे लेने में शामिल था। इस काम में आरटीओ मोहाली के साथ उसकी मिलीभगत थी।
Advertisement
Advertisement