चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा, आप पार्षदों को मार्शलों ने बाहर निकाला
चंडीगढ़ नगर निगम की मंगलवार को आयोजित बैठक में कांग्रेस-आप गठबंधन और भाजपा पार्षदों के बीच जम कर हंगामा हुआ। एक मुद्दे पर तो मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। हंगामे के बाद कांग्रेस आप गठबंधन के पार्षदों ने हाउस के बाहर धरना दे दिया। बैठक में नगर निगम में सबसे बड़ा हंगामा नगर निगम द्वारा वी-3 रोड को प्रशासन के इंजीनियरिंग विंग को हस्तांतरण को लेकर देखने में आया। आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में जोर-जोर से इसके खिलाफ नारेबाजी करते रहे, जिन्हें मेयर के आदेश पर मार्शलों ने बाहर निकाला। कांग्रेस के पार्षद नारेबाजी करते हुए सदन सह बाहर चले गये, वहीं पर धरना भी देते रहे। लेकिन मेयर इस प्रस्ताव को पारित कराने में कामयाब रहीं।
बैठक के दौरान आप के पूर्व मेयर कुलदीप कुमार टीटा और भाजपा पार्षद मनोज सोनकर के बीच भी एक मामले को लेकर पहले बहस हुई और फिर जम कर हंगामा हुआ। मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया। दोनों में इस बात को लेकर हंगामा हुआ कि निगम में एससी वर्ग की बात नहीं सुनी जाती। यह सुनकर भाजपा पार्षद मनोज सोनकर खड़े हुए और ऐतराज जताने लगे। देखते ही देखते दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई और थोड़ी ही देर में मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। बाद में, मेयर हरप्रीत कौर बबला ने स्पष्ट कहा कि नगर निगम की वित्तीय स्थिति ठीक न होने के कारण वी-3 रोड्स प्रशासन को सौंपे गए हैं। लेकिन कांग्रेस नहीं चाहती कि शहर की सड़कें ठीक हों। वहीं, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर भाजपा के पार्षद कुलजीत का कहना था कि धनास की मार्बल मार्केट में कूड़े का ढेर लगा है। वहां मार्बल, ग्रेनाइट का बड़े पैमाने पर कटिंग आदि होती है। उसकी कटिंग के साथ-बारीक गर्दे या धूल भी पानी के कीचड़ के साथ मिलकर सीवर लाइनों और ड्रेन में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के योगेश ढींगरा ने कहा कि कम्युनिटी सेंटरों की बुकिंग में दिक्कतें आ रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।
आम आदमी पार्टी की सीनियर पार्षद प्रेमलता ने कहा कि उनके वार्ड की स्ट्रीट लाइटें काफी समय से खराब पड़ी हैं। सड़कों पर लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। जवाब में कमिश्नर का कहना था कि यह चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत आता है।
सभी प्रस्ताव हुए पारित नगर निगम चंडीगढ़ की मासिक सदन बैठक में मंगलवार को लगभग सभी प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई। इनमें विगत बैठक की कार्रवाई (मिनट्स) को कन्फर्म करने, दो पार्षदों जसबीर सिंह बंटी और सौरभ जोशी द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब भी शामिल हैं। इसके अलावा नगर निगम की तरफ से आागामी 54वें रोज फेस्टिवल 2026 की तैयारियों को लेकर सदन से परमिशन लेने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। इसके अलावा यूनियन टैरिटरी आफ चंडीगढ़ एक्ट 2025 को हरियाणा फायर एंड एमरजेंसी एक्ट 2023 को लागू करने, निगम के अंतर्गत आने वाली सभी पेड पार्किंग्स के लिए सिंगल पार्किंग पास को इन्ट्रोड्यूस कराने का प्रस्ताव भी पारित हो गया। मनीमाजरा पाकेट 6 के 5 प्लांटों का मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग रेजेंडेंशियल के उद्देश्य से नीलाम करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया। कुल मिलाकर 12 प्रस्तावों को चर्चा के बाद हरी झंडी मिल गई।